विदेशों के मरीज होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में करा रहे इलाज, हरिद्वार के मरीजों के लिए निशुल्क कैंप




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार का प्रसिद्ध होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल, जगजीतपुर में ​देश—विदेश से मरीज चिकित्सीय लाभ उठा रहे है। जिसके चलते हॉस्पिटल की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। हरिद्वार के मरीजों को विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए करीब एक माह का मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप में मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं विशेष छूट के साथ जांच एवं दवाईयां प्राप्त होगी। कैंप 27 मई से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की जांच करेगी और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।
हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित होप सुपरस्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल, जगजीतपुर अपनी चिकित्सीय सेवाओं के लिए ख्याति अर्जित कर रहा है। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच कराई जाती है। कैंसर मरीजों के साथ—साथ अन्य बीमारियों के लिए बेहतर चिकित्सा प्रबंध हॉस्पिटल में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए है।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एसके मिश्रा हरिद्वार के मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेगा कैंप का आयोजन कर रहे है। कैंप का शुभारंभ मंगलवार, 27 मई को होगा और 30 जून 2025 को समापन होगा। करीब एक माह तक चलने वाले इस कैंप में प्रतिदिन कार्य समय में आने वाले मरीजों को मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, ऑन्कोलॉजी और डेंटल में निःशुल्क ओपीडी परामर्श, फार्मेसी और प्रयोगशाला परीक्षणों और प्रक्रियाओं पर विशेष छूट मिलेगी।