न्यूज127
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन और सरलीकरण की एक झलक एचआरडीए ने दिखलाई। एचआरडीए ने हरिद्वार और रूड़की में अलग—अलग दिनों में नौ सुशासन कैंप आयोजित कर भवन स्वामियों के मानचित्र की स्वीकृति प्रदान कर राहत पहुंचाई। प्राधिकरण के राजस्व में बढोत्तरी करते हुए करीब नौ करोड़ से अधिक की धनराशि जुटाई। सुशासन कैंप में 376 आवासीय और 70 व्यवसायिक मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने सुशासन कैंप में स्वयं पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए प्रभावी निर्देश भी दिए। इसी के साथ उनके क्षेत्रों में विकास कार्यो को गति प्रदान करने के लिए फीड बैक भी लिया।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह तेज तर्रार और ईमानदार युवा आईएएस अफसर है। उन्होंने हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यकाल से ही नजदीक से देखा और जन समस्याओं को महसूस किया। हरिद्वार जनपद में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान जनता की समस्याओं को दूर करने में हमेशा अग्रणी भूमिका अदा की। कुंभ पर्व 2021 में उप मेलाधिकारी पद पर रहने के दौरान उन्होंने अपनी काबलियत और विकास कार्यो के प्रति अपनी दूरदर्शी सोच को दर्शाया। अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर खेल स्टेडियम को नई पहचान दी।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर साल 2023 में कार्य करने का अवसर मिला तो उन्होंने हरिद्वार के स्पोर्टस जोन को विकसित करने की नई पटकथा लिखी। भल्ला क्रिकेट स्टेडियम से लेकर स्पोर्टस कांप्लेक्स में अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान कराने में महती भूमिका अदा की। हरिद्वार के युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।
आईएएस अंशुल सिंह के कदम खेल मैदान के साथ—साथ हरिद्वार की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बढे। उन्होंने हरिद्वार की विभिन्न कॉलोनियों में प्राधिकरण के बजट से पार्को का सौंदर्यीकरण कराया और आस्था पथ और विभिन्न घाटों में खूबसूरत लाइटों की व्यवस्था कराई।
इस सबके बीच उपाध्यक्ष अंशुल सिंह एचआरडीए की छवि को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करते रहे। जनता को मानचित्र की स्वीकृति कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जाने लगा।
हरिद्वार के सुनियोजित विकास की दिशा में कड़े कदम उठाते हुए बड़े व्यवसायिक अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई। वही अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण के लिए जबरदस्त तरीेके से बुलडोजर का प्रयोग कराया।
करीब दो साल के कार्यकाल में उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच को चरितार्थ करने में महत्वपूर्ण कदम उठाए। मुख्यमंत्री के विजन को आगे बढ़ाते हुए सुशासन, समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र को सार्थक कर दिखाया।
सुशासन कैम्प में कुल 577 भवन मानचित्र आवेदन पत्रों को प्राप्त किया गया। जिसमें से 499 आवासीय तथा 78 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 446 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 376 आवासीय भवन मानचित्र तथा 70 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। मानचित्र स्वीकृति के मद में कुल रू 898.16 लाख की आय प्राप्त हुई।
सुशासन कैंप ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की छवि को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में योगदान दिया वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन की झलक भी पेश हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सुशासन और सरलीकरण की एचआरडीए ने पेश की झलक


