न्यूज 127.
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में तहसीर परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार मवाना तहसील में गांव खरकाली के रहने वाले वीरपाल और राकेश के बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि वीरपाल ने राकेश से जमीन खरीदी थी जिसके पैसे भी उसने राकेश को दे दिये थे, लेकिन बैनामा होने के बावजूद राकेश एनओसी नहीं दे रहा था। आरोप है कि आज दोनों पक्षों का तहसील में आमना सामना हो गया जिसके बाद दोनों में पहले कहासुनी हुई और उसके मारपीट मारपीट शुरू हो गई। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर पुलिस में नहीं दी है।
तहसील में ही भिड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट




