न्यूज 127.
थाना बहादराबाद क्षेत्र में सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के अनुसार सुबह दादूपुर सलेमपुर में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगी, दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। ये गाड़ियां मायापुर, सिडकुल, बहादराबाद और रुड़की से मंगाई गई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आग की चपेट में वहां खड़े वाहन भी आ गए हैं।
बहादराबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी आग,वाहन भी जलकर हुए राख




