मौसम अपडेट: हरिद्वार समेत कई जनपदों में येलो अलर्ट




Listen to this article

न्यूज़ 127। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है इसमें हरिद्वार जनपद भी शामिल है मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों मे जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी पर यथा कुछ स्थानो पर लाल टिब्बा, गढ़ी कैंट, रायपुर, द्वारा, लच्छीवाला, क्लेमेंट टाउन लौरी, रमोली, हरेती, धरासू स्थानों मे तथा इनके आस पास के छेत्रों मे बिजली और सतही हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।