न्यूज127
आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर कई मंजिला भवन खड़ा कर दिया। प्राधिक
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने निरंजनी अखाड़ा मार्ग पर आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर नक्शे की धज्जियां उड़ा दी। आवासीय मानचित्र पर कमर्शियल भवन की बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी। एचआरडीए ने नोटिस दिया तो नोटिस को हवा में उड़ा दिया। प्राधिकरण के द्वारा बार—बार चेतावनी देने के बाद भी अवैध निर्माण कार्य बंद नही किया गया। आखिरकार प्राधिकरण की जेई शबाना आजमी ने अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई कर दी है।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए एचआरडीए की टीम ने 04 अप्रैल 2025 को मनमोहन शर्मा पुत्र हरकिशन शर्मा पीलीभीत हाउस के सामने निरंजनी अखाड़ा मार्ग श्रवण नाथ नगर मायापुर हरिद्वार के अवैध निर्माण को सील किया है।
जेई शबाना आजमी ने बताया कि इस अवैध निर्माणकर्ता मनमोहन शर्मा को पूर्व में नोटिस दिया गया था। भवन का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया जा रहा है। जिसके चलते प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। जिसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को दे दी गई है
आवासीय मानचित्र की धज्जियां उड़ाकर खड़ा कर दिया भवन, एचआरडीए ने किया सील




