नवीन चौहान, देहरादून। थाना प्रेमनगर में कोल्हूपानी क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान मुकुल कुमार पुत्र संदीप कुमार निवासी कोल्हूपानी, थाना प्रेमनगर, उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक की मां द्वारा बताया गया कि मृतक सरस्वती विद्या मंदिर प्रेमनगर में इंटर में पढ़ता था। मृतक के पिता बाहर काम करते हैं। वह पौंधा प्रेमनगर में स्थित हॉस्टल में वार्डन के पद नियुक्त है। रात्रि ड्यूटी के पश्चात प्रातः जब वह अपने घर पहुंची तो देखा कि मुकुल घर के किचन में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
छात्र फांसी के फंदे पर झूला, जानिए पूरी खबर




