नूरपुर भाजपा विधायक समेत दुर्घटना में चार मरे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

ब्यूरो, बिजनौर। बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान व उनके 2 गनर की सड़क हादसे में मौत हो गई। विधायक की कार को ट्रक ने टक्कर मारी थी। लखनऊ से घर जाते समय हादसा हुआ। सीतापुर के थाना कमलापुर इलाके के राजमार्ग 24 के पास विधायक की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें नूरपुर से बीजेपी विधायक व उनके दो गने की मौत हो गई।
बिजनौर के नूरपुर से विधायक लोकेन्द्र सिंह लखनऊ से वापस जा रहे थे। राजमार्ग 24 पर सुबह करीब 4 बजे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में लोकेन्द्र सिंह के दो गनर की भी मौत हो गई।
सड़क हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है। ट्रक चालक ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया। वहीं घटना की जानकारी विधायक लोकेन्द्र सिंह के परिवार को मिली तो उनके घर में मातम पसर गया। टक्कर के बाद गाड़ी से गनर और विधायक के शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।