एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल थानेदारों से नाराज, जिम्मेदारी से कार्य करने की दी नसीहत




Listen to this article


न्यूज127
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कई थानेदारों पर अपनी विवेचना में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उनको नसीहत देते हुए कहा कि अधिकार जिम्मेदारी तय करता है। लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी। हालांकि मई माह में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने पर कई थानेदारों की पीठ भी थपथपाई। कांवड़ यात्रा की समुचित सुगम व्यवस्था बनाने के लिए सुनियोजित रणनीति भी बनाई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में माह मई की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान श्री डोबाल द्वारा माह मई में घटित अपराधों के अनावरण की समीक्षा करते हुए लंबित चल रहे बड़े मामलों के शीघ्र अनावरण के लिए मातहत ऑफिसर्स के साथ विस्तृत चर्चा की।
विवेचना में लापरवाही प्रदर्शित होने पर सख्त रुख अपनाते हुए श्री डोबाल द्वारा लापरवाह थानेदारों को जमकर फटकार लगाई। श्री डोबाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि अधिकार अपने साथ जिम्मेदारियां भी लेकर आता है, जिम्मेदार बनें या फिर विभागिय कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जनपद में नियुक्त क्षेत्राधिकारियों से मुखातिब होते हुए श्री डोबाल ने उन्हे आवंटित थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं पर नजर बनाए रखने एवं विवेचना में लापरवाही प्रदर्शित होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हत्या सहित विभिन्न मामलों में चुस्त-दुरुस्त कार्यवाही करने और क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित न होने देने पर कई थानेदारों की प्रशंसा भी की तथा विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा गया।
तुलनात्मक रुप से पिछले कुछ माह के बजाए मई माह में वाहन चोरी के प्रकरणों में गिरावट आने एवं चुराए गए वाहनों की रिकवरी में बढ़ोत्तरी दर्ज होने पर कुछ थानेदारों को शाबाशी देते हुए श्री डोबाल ने सभी से इस ओर अपना फोकस बनाने एवं ऐसे तत्वों को दबोचने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। नशीली दवाओं की बिक्री एवं तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने पर संबंधित थाना प्रभारियों की सराहना की गई तथा समस्त थानाध्यक्षों को और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यालय स्तर पर शिक्षण संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पाद, शराब आदि मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध प्रचलित अभियान की समीक्षा करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर और अधिक कसरत करने के लिए कहा गया।
बरामद एवं शेष गुमशुदा बालक-बालिकाओं की थानावार सूची की समीक्षा करते हुए श्री डोबाल द्वारा एएचटीयू प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को मानव तस्करी के मामलों में गंभीर होकर कार्यवाही करने तथा डाटा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।