देहरादून में आशारोडी के पास सड़क हादसा, हरियाणा के चार युवकों की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
देहरादून में आशारोडी के पास आज तड़के उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब किए सीमेंट के ट्रेलर में पीछे से कार जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना करीब साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है। वाहन संख्या (HR 42 E 2701) मारुति रिट्ज (सफेद रंग) देहरादून की ओर आ रही थी। इस दौरान कार चेकपोस्ट पास आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर संख्या (HR63F 5353) में जा घुसी। इस दौरान कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात जिला सहारनपुर से पूछताछ की। हादसे की परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक मृतक के नाम अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा, नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा है, जबकि घायल का नाम विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा है।