न्यूज 127.
समाज को नशे से दूर रखने के लिए हरिद्वार पुलिस का प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।
वर्तमान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रचलित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा “ के वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत ANTF यूनिट हरिद्वार व चौकी हर की पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गंगा आरती के दौरान आरती स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने व स्वस्थ समाज की रचना करने में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई
Antf टीम में निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी एएनटीएफ यूनिट हरिद्वार, Si रणजीत सिंह तोमर, हे0का0 मुकेश राजभर, हे0 का0 सुनील कुमार, चौकी हर की पौड़ी पुलिस टीम में Si संजीत कंडारी प्रभारी चौकी, Si ऋषिकान्त पटवाल आदि शामिल रहे।



