18वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ, खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया उद्घाटन




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार की पावन नगरी में 18वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का शानदार आगाज़ हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलन कर चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया।
इस भव्य आयोजन में देशभर के 28 राज्यों से आई प्रतिभाशाली कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में जीत का जज़्बा, उत्साह और खेल भावना देखते ही बनती है। आयोजन स्थल पर देशभक्ति, परंपरा और खेल के अद्भुत संगम ने समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि रेखा आर्य ने संबोधन में कहा कि कबड्डी भारत की आत्मा से जुड़ा खेल है। ऐसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देती हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, मेहनत और खेल भावना का सशक्त संदेश भी देती हैं।
इस दौरान ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, केरल, झारखंड, मणिपुर, तमिलनाडु समेत सभी राज्यों की टीमों ने पूरे जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम स्थल पर शानदार व्यवस्था की गई है, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। चैंपियनशिप के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।
मुख्य आकर्षण
देशभर के 28 राज्यों की प्रतिभागी टीमें
खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा उद्घाटन
खिलाड़ियों के लिए प्रेरक संदेश
शानदार खेल मैदान एवं व्यवस्थाएं
परंपरा, संस्कृति और खेल का संगम
इस अवसर पर आयोजन समिति, खेल प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।