न्यूज 127.
डॉ. अशोक तोमर (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में पीसीपीएनडीटी टीम ने लक्सर क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारत अल्ट्रासाउंड केंद्र, लक्सर में चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण वहां स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।
इसी प्रकार, आशीर्वाद नर्सिंग होम में स्थापित दो में से एक अल्ट्रासाउंड मशीन को उसके दुरुपयोग की आशंका के चलते सील किया गया। वहीं, लंढौरा स्थित ग्लोबल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रख-रखाव में अनियमितताएं मिलने पर संस्थान को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
यह निरीक्षण 26 जून को किया गया था, जिसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की गई है। टीम में डॉ. अशोक तोमर के साथ फरमुद अली (विधिक सलाहकार), जिला समन्वयक रवि संदल और मयंक रौतेला भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत भ्रूण लिंग परीक्षण करना दंडनीय अपराध है। जनपद में इसके विरुद्ध मुखबिर योजना भी संचालित है, जिसमें सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये तक का इनाम देने का प्रावधान है।