न्यूज127
श्रावण माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने कांवड़ियों का भेष धारण कर पुलिस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को निशाना बनाया। बीती रात इन उपद्रवियों ने एक यूपी रोडवेज बस और बहादराबाद थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी पर अचानक पथराव कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो कांवड़ियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक कार को भी सीज कर दिया गया है। अन्य फरार उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।
थाना प्रभारी बहादराबाद नरेश राठौर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कांवड़ियों से पूछताछ की जा रही है। फरार उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कांवड़ियों का उपद्रव, बस और पुलिस की गाड़ी पर पथराव, दो गिरफ्तार, वाहन सीज











