सिंहद्वार पर हंगामा करने वाले 150 कांवड़ियों पर मुकदमा




Listen to this article

न्यूज 127.
सिंहद्वार क्षेत्र में हाइवे पर जाने की जिद को लेकर हुए हंमामे में 150 से अधिक अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 12 जुलाई को घटना के 100 से अधिक कांवड़ियों ने हाईवे पर जाने की ज़िद में सड़क पर जमकर उत्पात मचाते हुए रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्री नहर पटरी से न जाकर जबरन हाईवे से यात्रा करना चाह रहे थे। बार-बार समझाने के बावजूद कांवड़िए नहीं माने और लाठी-डंडों के साथ उग्र हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए जमा हो गए और सड़क पर बैठकर रोड जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पुलिस का संयम, फिर बल प्रयोग
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र नेगी (क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी), अनुज आर्य (क्षेत्राधिकारी देहरादून), सुमित पांडेय (क्षेत्राधिकारी), यातायात निरीक्षक हितेश कुमार, निरीक्षक नीरज चौधरी और आरएएफ बल ने मोर्चा संभाला। सभी ने संयमपूर्वक प्रयास किए, परंतु जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी तो हल्का बल प्रयोग कर कांवड़ियों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद उन्हें नहर पटरी मार्ग से रवाना किया गया।

प्रशासनिक निगरानी
घटना के दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश (जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार) एवं जोनल मजिस्ट्रेट अतुल प्रताप सिंह (जिला पंचायत राज अधिकारी) मौके पर मौजूद रहे। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा 100 से 150 अज्ञात कांवड़ियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 191(2), 190(3), एवं 126(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पिछले दो दिनों में मंगलौर, रुड़की और बहादराबाद क्षेत्रों में भी कांवड़ियों द्वारा उपद्रव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है।