न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा के दौरान थाना बहादराबाद क्षेत्र में रोहालकी के पास कांवड़ियों को हंगामा करना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने दो कांवड़ियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। एसएसपी के सख्त निर्देश है कि यदि कोई असामाजिक तत्व उप्रदव करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक कुछ कांवड़ियों का जल खण्डित होने की बात कहकर दिल्ली-हरिद्वार एन-एच 334 पर रोहालकी फ्लाईओवर के पास मुख्य़ राष्ट्रमार्ग को बाधित कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भादराबाद प्रदीप राठौड़ व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँचे तथा अन्य आसपास का भी पुलिस बल बुलाया गया।
कांवड यात्री द्वारा एन-एच 334 को बैरियर लगाकर पूर्ण रूप से बाधित किया गया था जिससे कि आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों को असुविधा हो रही थी। पहले सभी को समझाया गया कि रास्ता खाली कर दे जिस पर काफी लोग चले गये किन्तु उनमे से कुछ व्यक्ति नहीं माने और उत्तेजित होकर अन्य कांवडियों/यात्रियों को भडकाकर पुलिस कर्मियों को गाली गलौच देते हुए पुलिस टीम पर पथराव करने लगे।
कांवड़ियों को काफी समझाया लेकिन नही माने और पुलिस कर्मी और पुलिस वाहनों पर व आते जाते अन्य वाहनों पर पथराव करने लगे न मानने पर उनको हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर किया तथा उनमें से जिनके द्वारा जाम लगाकर पुलिस पर पथराव किया गया था उनमें से दो व्यक्तियों को पकड लिया गया जो पुलिस पर हमला कर रहे थे जबकि अन्य भाग गए।
पकडे गए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक पुत्र बिट्टू निवासी ग्राम गन्दाडी थाना खतौली जिला मुजफ्फनगर उ.प्र. उम्र 21 वर्ष व यश पुत्र रणधीर सिंह निवासी सेक्टर 73 सल्फाबाद नोएडा उम्र 18 वर्ष बताया। पकडे गये दोनों के द्वारा अन्य अज्ञात के साथ मिलकर पुलिस टीम पर गाली गलौच कर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।