होली के रंगों की मस्ती में सराबोर रहे हरिद्वारवासी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। धर्मनगरी होली के दिन रंगों से सराबोर दिखाई दी। बच्चे, बूढ़े और जवान महिला या पुरूष सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इसी के साथ सभी से रंग बिरंगे चेहरो की फोटो को सोशल साइट पर अपलोड किया। हरिद्वार में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई। गुजिया और चाट पकोड़ों के स्वाद ने होली के रंग में मिठास घोल दी। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया गया। देर शाम के बाद हरिद्वार पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।


शुक्रवार की सुबह से ही हरिद्वार में होली की मस्ती की खुमारी छा गई। बच्चों ने हाथों में पिचकारी लेकर राह चलने वाले लोगों को रंगना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौहल्ले के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दी। दिन चढ़ने के साथ ही होली की खुमारी भी छाने लगी। होली की मस्ती में झूमे युवा उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग लगाते दिखाई दिये। सड़क पर नाच गाने होने लगे। 12 बजे के बाद बाइक और कार लेकर लोग अपने मित्रों के घरों पर रंग लगाने पहुंचने लगे।

हरिद्वार, कनखल, जगजीतपुर, ज्वालापुर, भेल, शिवालिक नगर, सिडकुल और तमाम इलाकों में होली की मस्ती दिखाई दी। जहां तहां रंगों के चेहरों से सजे लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हुये दिखाई दिये। डीजे के संगीत की धुनों पर डांस हुआ। कुल मिलाकर हरिद्वार के लोग होली के रंगों की मस्ती में सराबोर दिखाई दिये।