देहरादून से आत्महत्या करने हरिद्वार पहुंची युवती की पुलिस ने बचाई जान




Listen to this article

न्यूज 127.
देहरादून की एक युवती अपनी परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज होकर घर छोड़कर हरिद्वार चली आयी, यहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन हरिद्वार पुलिस की सजगता से वह इस कदम को नहीं उठा सकी और पुलिस ने समय रहते उसकी जान बचा ली।
पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी ने चौकी हर की पैड़ी पहुंचकर सूचना दी कि उसकी बहन उम्र 24 वर्ष आपसी विवाद के कारण बिना बताए हरिद्वार आ गई है और हर की पैड़ी क्षेत्र में आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। इस संवेदनशील सूचना पर तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम SI संजीत कंडारी, HC संजय पाल, तथा का. भूपेंद्र गिरी को तत्काल जानकारी दी गई एवं युवती का मोबाइल नंबर साझा किया गया। टीम ने बिना समय गंवाए हर की पैड़ी क्षेत्र में सघन तलाश अभियान चलाया और युवती को ढूंढ निकाला। उसे चौकी लाकर सुरक्षित रखा गया और उसे समझा बुझाकर फिर उसके भाई एवं जीजा के सुपुर्द स्वस्थ एवं सकुशल किया गया। परिजनों ने हर की पैड़ी चौकी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और त्वरित, संवेदनशील कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की।