गृह मंत्री अमित शाह ने 1342.84 करोड़ की 20 परियोजनाओं की सौगात, एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का जश्न




Listen to this article


रुद्रपुर, 19 जुलाई।
उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025 के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 1342.84 करोड़ की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग को लेकर भी राज्य सरकार की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “उत्तराखंड में विकास, रोजगार और निवेश के जिस मॉडल पर काम हो रहा है, वह दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई दी।
लोकार्पण: 4 परियोजनाएं | लागत 79.34 करोड़

  1. जिला कारागार पिथौरागढ़ – 34.49 करोड़
  2. राजकीय पॉलीटेक्निक, चम्पावत – 18.00 करोड़
  3. राजकीय पॉलीटेक्निक, टनकपुर – 16.00 करोड़
  4. पुलिस विभाग के आवासीय भवन, उत्तराखंड – 10.85 करोड़
    शिलान्यास: 16 परियोजनाएं | लागत 1263.5 करोड़
    क्र. परियोजना लागत ( करोड़)
    1 हल्द्वानी बस टर्मिनल व प्रशासनिक भवन 378.35
    2 हल्द्वानी वर्षाजल प्रबंधन व सड़क निर्माण 217.82
    3 टनकपुर पेयजल आपूर्ति प्रणाली 171.54
    4 कामकाजी महिला छात्रावास, ऊधमसिंह नगर 126.00
    5 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, देहरादून 71.58
    6 PAC रुद्रपुर – 108 आवास 47.79
    7 कुमाऊं विश्वविद्यालय – आधुनिकीकरण (PM-USHA) 45.68
    8 सरफेस पार्किंग – मेट्रोपोल होटल परिसर, नैनीताल 42.77
    9 PAC हरिद्वार – 108 आवास 42.66
    10 पुलिस विभाग के आवासीय भवन 35.66
    11 पुलिस विभाग के अनावासीय भवन 26.52
    12 पुलिस वीसी कक्ष (नए कानूनों हेतु) 18.56
    13 पुलिस अनावासीय भवन – अन्य 14.90
    14 मल्टीलेवल पार्किंग व कॉम्प्लेक्स, चम्पावत 9.99
    15 NH-87 सड़क चौड़ीकरण, रुद्रपुर 8.13
    16 गांधीपार्क सौंदर्यीकरण, रुद्रपुर 5.55