मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में दो महिलाओं की मौत, परिजनों का हंगामा




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादराबाद के अत्मलपुर बौगला में स्थित मैटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान दो महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर बहादराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद महिलाओं का इलाज कर रही महिला डॉक्टर और स्टॉफ अस्पताल से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मरने वाली एक महिला मरीज का नाम खुशबू है जो छोटी नरसान की रहने वाली है। डिलीवरी के दौरान उसे बच्ची पैदा हुई है। बच्ची सुरक्षित है। दूसरी महिला का नाम मीनाक्षी निवासी ननोता है उसे लड़का पैदा हुआ है जो पूरी तरह सुरक्षित है।

अस्पताल में एक ही दिन में दो महिलाओं की मौत से हडकंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर बहादराबाद पुलिस के अलावा कोतवाली ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मीनाक्षी का पति यहां किराए पर सलेमपुर में रहकर सिडकुल में काम करता है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर तनाव बना हुआ है, पुलिस फोर्स तैनात है।