न्यूज 127.
हरिद्वार में हरकी पैडी पर गंगा के विकराल रूप को दर्शाती एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो का हरिद्वार वासियों ने कड़ा विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस भी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि सोशल मीडिया पर गंगा का विकराल रूप दिखाकर जो वीडियो वायरल हो रही है वह फेक है। उसे किसी ने अपनी घटिया मानसिकता और व्यूज पाने के लिए एआई टूल से बनाकर वायरल किया है। हरकी पैडी पर गंगा का रूप कभी विकराल नहीं होता। यहां आज भी सामान्य रूप से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं।

हरकी पैडी पर किये जाने वाले अन्य धार्मिक आयोजन और कर्मकांड भी नियमित रूप से संपन्न कराए जा रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हरिद्वार हरकी पैडी का नहीं है। उज्वल पंडित ने इस वीडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

उज्जवल पंडित का कहना है कि ऐसे फेक वीडियो वायरल होने से हरिद्वार की आस्था पर चोट पहुंचती है, यहां का व्यापार प्रभावित होता है, लोगों की आस्था प्रभावित होती है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।