हरिद्वार
हरिद्वार के डीपीएस रानीपुर में 7 अगस्त 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब विद्यालय परिसर में स्विमिंग पूल का भव्य उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन न केवल एक आधुनिक सुविधा के शुभारंभ का प्रतीक है। स्कूली छात्र, छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और ठोस कदम भी साबित होगा।

मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन
डीपीएस रानीपुर में सुबह सबेरे ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथियों के स्वागत सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ। बीएचईएल, हरिद्वार के जीएम एवं प्रमुख (HEEP एवं CFFP) रंजन कुमार एवं श्रीमती नंदन कुमारी का विद्यालय में पारंपरिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। अतिथियों को सौंदर्यपूर्ण पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
संतोष कुमार गुप्ता – जीएम, मानव संसाधन, बीएचईएल, संजय पंवार – टाउनशिप प्रशासक, श्रीमती गुंजन शुक्ला – प्रो. वाइस चेयरपर्सन, डीपीएस रानीपुर, अमित तिवारी – सदस्य, प्रबंधन समिति, श्रीमती मधु गर्ग – सदस्य, वित्त समिति

तैराकी का शुभारंभ – जीवन कौशल की दिशा में पहल
मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने रिबन काटकर स्विमिंग पूल का औपचारिक उद्घाटन किया। यह सुविधा विद्यालय के विद्यार्थियों को तैराकी जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस ऐतिहासिक क्षण ने डीपीएस रानीपुर की प्रगतिशील सोच और विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बैंड द्वारा संगीत की धुनों से हुई, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया। इसके बाद जूनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
प्राथमिक वर्ग के 54 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंग-बिरंगा वाद्य संगीत पर आधारित नृत्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाला आकर्षण रहा, जिसने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तैराकों का प्रदर्शन एवं प्रोत्साहन
विद्यालय के होनहार तैराकों ने स्विमिंग पूल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। अतिथियों ने उनकी मेहनत और कौशल की सराहना की तथा उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायी संबोधन
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने विद्यालय में इस प्रकार की उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इसे विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम बताया।
नेतृत्व और समन्वय की मिसाल
कार्यक्रम के भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी प्रमुख पदाधिकारियों में उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) पविंदर सिंह, उप प्रधानाचार्या (शैक्षणिक) श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, सभी विंग प्रमुखों और इंचार्ज का विशेष योगदान रहा। डॉ. नीलम भट्ट और यतिन शर्मा ने मंच का अत्यंत सुंदर और भावनात्मक संचालन करते हुए कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोया।
भव्य आयोजन में स्कूल की दूरदर्शिता
डीपीएस रानीपुर में यह भव्य आयोजन न केवल एक संरचना के उद्घाटन तक सीमित रहा, बल्कि यह विद्यालय की दूरदर्शिता, विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा और सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता का भी जीवंत उदाहरण बना। ऐतिहासिक दिन की स्मृतियाँ लंबे समय तक विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के मन में बनी रहेंगी।