न्यूज127
हरिद्वार कुंभ 2027 और साल 2026 में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित व सफल बनाने के लिए बृहस्पतिवार को मेला अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सीसीआर मेला कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर अनेक निर्णय लिए गए:
घाटों और प्रमुख गलियों का सुधारीकरण
कांगड़ा घाट, जाह्नवी मार्केट और राम प्रसाद गली में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिंचाई विभाग को विस्तारीकरण और सुधार कार्यों के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन कार्यों के समन्वय के लिए संयुक्त समिति गठित की गई है, जिसमें एसडीएम हरिद्वार, पुलिस उपाधीक्षक और अधिशासी अभियंता सिंचाई को शामिल किया गया है।
मनसा देवी व चंडी देवी मार्गों का सुधारीकरण
मनसा देवी सड़क व सीढ़ी मार्ग तथा चंडी देवी पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि को कार्य प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलों की मरम्मत व नए पुलों की योजना
जर्जर व क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत और नए पुलों के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर एक सप्ताह में प्रस्ताव देने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं।
आईएसबीटी निर्माण और पार्किंग व्यवस्था
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए आईएसबीटी (बस अड्डा) हेतु भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए एसडीएम, एसपी ट्रैफिक, आरएम रोडवेज और एटीओ की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इसके अतिरिक्त वाहन पार्किंग हेतु उपयुक्त भूमि भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जाम प्रभावित चौराहों का सुधार
शहर के उन चौराहों को जहां नियमित जाम की स्थिति रहती है, चिन्हित कर सुधारीकरण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
समयबद्ध कार्यों पर ज़ोर
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों के लिए समिति गठित कर निर्धारित समय सीमा में प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि कुंभ व कांवड़ मेले की तैयारी समय से पूरी की जा सके।
उपस्थित अधिकारी:
अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एएसपी जितेंद्र, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, एसडीओ सिंचाई यूपी भारत भूषण, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, सीओ यातायात संजय चौहान सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।