न्यूज127
मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के सख्त निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार ने शहर में बिना अनुमति लगाए गए डिश टीवी, मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड कंपनियों के तारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। निगम के संज्ञान में आया है कि कई सेवा प्रदाता कंपनियां नगर निगम क्षेत्र के स्ट्रीट पोल्स पर अनधिकृत रूप से वायर लगा रही हैं, जिससे न केवल स्वीकृति प्रक्रिया की अनदेखी हो रही है बल्कि शहर की सौंदर्यता और नागरिक सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
नगर निगम ने सभी संबंधित कंपनियों और फर्मों को आदेश दिया है कि वे अपने अधीन संचालकों को निर्देशित करें कि स्ट्रीट पोल्स पर लगे सभी प्रकार के तारों को तत्काल प्रभाव से हटा दें। इस कार्य की पूर्ति और हटाने की सूचना प्रेस नोट जारी होने की तिथि से सात दिन के भीतर नगर निगम कार्यालय को अनिवार्य रूप से देनी होगी।
निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि समय सीमा में कार्रवाई न होने पर नगर निगम स्वयं अपने संसाधनों से अवैध वायर हटाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी या संस्था की होगी।