न्यूज127
धराली में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में दून पुलिस ने तीन व्यक्तियों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि फेसबुक पर आपदा से पहले और बाद की तस्वीरें जोड़कर समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे उत्तरकाशी के क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास हुआ।
पुलिस के अनुसार, अली सोहराब नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धराली आपदा की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इस पोस्ट पर दानिश मालिक, अहमद अंसारी और अन्य व्यक्तियों ने भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपनिरीक्षक विक्की टम्टा की तहरीर पर कोतवाली नगर में अली सोहराब, दानिश मालिक, अहमद अंसारी और अन्य के खिलाफ मु.अ.सं. 295/25, धारा 299 व 353(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



