न्यूज127
दून पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सुनार की दुकान से चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को जोगीवाला निवासी जे.एस. असवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ज्वेलरी शॉप में एक अज्ञात युवक चैन देखने के बहाने आया और मौका पाकर पीली धातु की एक चेन लेकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेहरू ग्राम मजार के पास से आरोपी कुशाग्र बिष्ट (20) पुत्र राजेश बिष्ट, निवासी पुष्प विहार, नथुवावाला, थाना रायपुर को गिरफ्तार कर चोरी की चेन और स्कूटी (UK-07-FK-5870) बरामद की।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई थी और चेन को किसी स्थानीय ज्वैलर को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण ऐसा नहीं कर सका।
बरामदगी:
पीली धातु की सोने की चेन, मूल्य लगभग 2 लाख, घटना में प्रयुक्त स्कूटी
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सुनील नेगी (चौकी प्रभारी, जोगीवाला), हेड कांस्टेबल सोबन राणा, कांस्टेबल विपिन सेमवाल, कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी, कांस्टेबल हर्षवर्धन।