मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जमीनी निरीक्षण, बोले – हर पीड़ित के साथ है सरकार




Listen to this article


400 से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू, बिजली–पानी–नेट बहाल, केदारनाथ जैसी पुनर्निर्माण की उठी मांग

ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह, उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र का दौरा कर सर्च एवं रेस्क्यू कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार युद्धस्तर पर पुनर्स्थापना कार्यों में जुटी है। प्राथमिक सुविधाएं – बिजली, पानी और इंटरनेट – बहाल कर दी गई हैं, जबकि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेजी से चल रही है। अब तक 400 से अधिक यात्रियों को हेलिकॉप्टर व चिनूक के माध्यम से सुरक्षित उत्तरकाशी व देहरादून भेजा जा चुका है।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि संपत्ति और फसलों के नुकसान का तत्काल आंकलन कर राहत राशि वितरित की जाए।

इस दौरान ग्रामीणों ने धराली के पुनर्निर्माण को केदारनाथ धाम की तर्ज पर विकसित करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धराली के लिए सर्वोत्तम उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

निरीक्षण दौरे में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीजीपी दीपम सेठ, आईजी अरुण मोहन जोशी, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, एसपी सरिता डोबाल, आईएएस गौरव कुमार, आईपीएस अमित श्रीवास्तव, अपर्णा यदुवंशी, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट और गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।