न्यूज 127.
इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार और अधिशासी अधिकारी मन्जू चौहान ने नगरवासियों से अपील की है कि वह अपने नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें। अपने घर के आसपास कूड़ा कचरा न डाले, कूड़ा चयनित स्थल या कूड़ा उठाने वाले वाहन को ही दें।
समस्त नगरवासियों एवं क्षेत्रावासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार और अधिशासी अधिकारी मन्जू चौहान ने अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी नगर पंचायत के करो का समय से भुगतान करें। पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। कूड़ा कूड़ावाहन में ही डालें, सड़को एवं नालियों में कूड़ा न डालें। नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें। सार्वजनिक एवं सरकारी सम्पत्ति पर अतिक्रमण न करें। पर्यावरण को शुद्ध बनाये जाने हेतु पौधारोपण करें। जल संचय करें। नगर पंचायत सदस्य पवन कुमार, रोशनलाल, नितिन कुमार, सोनिया सैनी, सचिन कुमार, कुमारी प्रियंका, कुमारी पूनम, अभिषेक एवं मेहरबान ने भी नगरवासियों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुए आगे आने की अपील की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, स्वच्छता बनाए रखने की अपील


