न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस हरिद्वार करे चैकिंग के दौरान बस अड्डे के पास एक नाबालिक बालिका अकेले घूमती हुई दिखा दी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिक बालिका से नाम पता पूछा तो पता चला की उक्त लडकी घर से बिना बताये गौतमबुद्ध नगर से हरिद्वार आ गई हैं।
तत्काल उक्त नाबालिक बालिका के परिजनों को सूचित कराकर नाबालिक बालिका को सुरक्षित थाना लाया गया बाद परिजन कोतवाली नगर आये एंव नाबालिक बालिका को सुरक्षित उनके पिता सूरज कुमार निवासी नोएडा थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्द उत्तर प्रदेश के सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा नाबालिक बालिका सकुशल मिलने पर पुलिस की काफी प्रशंसा वह आभार व्यक्त किया।