न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गुमशुदा बालिका को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। परिजनों ने उसके बिना बताए घर से कहीं चले जाने के बारे में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
पुलिस के मुताकि 18/8/2025 को सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री उम्र-21 वर्ष का घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 19/8/2025 को कोतवाली ज्वालापुर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजी सिंह द्वारा बालिका की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज व सर्विलांस तथा सोशल मिडिया के माध्यम से बालिका की तलाश हेतु प्रयास किये गये। दिनांक 22-08-2025 को गठित टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालिका के परिजनों द्वारा बालिका के पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किये जाने पर ज्वालापुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
ज्वालापुर से लापता युवती को दिल्ली से किया बरामद





