हरिद्वार में 23वीं राज्य स्तरीय अंडर-18 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ




Listen to this article


न्यूज127
तीन दिवसीय 23वीं अंडर-18 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज हरिद्वार के शिवडेल पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के प्रांगण में विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल एवं राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने प्रतिभाग कर रहे बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों से परिचय प्राप्त किया। समारोह का आरंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल राज्य के युवाओं को मंच देने का कार्य कर रही है, बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी गौरवान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के सीमांत जिलों से आने वाले खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

खिलाड़ियों को मिलेगा हर संभव सहयोग: आयोजक

इस अवसर पर हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित नैयर और सचिव संजय चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में खेलों के विकास हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के नेतृत्व में भारत सरकार की खेल नीतियों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर स्तर पर सकारात्मक और आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर विशेष सहयोग किया। उन्होंने कहा कि एसोसियेशन खिलाड़ियों को प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित करती है।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। पूर्व राज्य मंत्री संजय सहगल, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य चौहान, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर, मयंक शर्मा, अनिल गोयल, ऋषि सचदेवा, गुलशन अदलखा, अश्वनी खुराना, प्रकाश केसवानी, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र भट्ट, अंकुश रोहिल्ला, सुनील गुप्ता, तकनीकी अध्यक्ष आलोक चौधरी, योगेश शर्मा, अविनाश झा, मनोरम शर्मा, इंद्रेश गौड़, आकांक्षा शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।