न्यूज 127.
नगर निगम ने शहर में बिछे दूर संचार कंपनियों के केबल तारों को हटाने का निर्णय ले लिया है। एक सप्ताह पहले कराए गए अनाउंस मेंट के बाद अभी तक जिन कंपनियों ने अपने तारों को व्यस्थति नहीं किया वह अब हटा दिये जाएंगे। इस कार्रवाई से दूर संचार कंपनियों की सेवाएं बाधित हो सकती है।
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न डिश/केबल टीवी, मोबाइल नेटवर्क एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोलों पर बिना पूर्वानुमति एवं अनियोजित ढंग से तार लगाए गए हैं। यह स्थिति न केवल असुरक्षित है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा एवं नगर की सौंदर्य व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न कर रही है।
इस संदर्भ में नगर निगम द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 को खड़खड़ी से पुल जटवाड़ा तक मुनादी कराते हुए सभी संबंधित कंपनियों को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने तार स्वयं हटाएं। इस कार्य हेतु रविवार तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
नगर निगम आमजन से भी अपील की है कि इस प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। यदि निर्धारित अवधि में संबंधित कंपनियों द्वारा तार नहीं हटाए जाते हैं तो नगर निगम स्वयं तार हटाने की कार्यवाही करेगा तथा इसके लिए कंपनियों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी।