शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने एवं सार्वजनिक/खुले स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। कार्रवाई के तहत पुलिस ने 8 लोगों के 81 पुलिस एक्ट में चालान किये।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिम रानीपुर मोड़, शिव मूर्ति, पुल जटवाड़ा, हरिलोक तिराहा, नहर पटरी सहित विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग एवं कार्रवाई की गई। इसी क्रम में शराब के ठेकों के आसपास संचालित रेस्टोरेंट/ढाबों पर भी छापामारी की गई।
जिसमें 08 चालान (81 पुलिस अधिनियम) – ₹2000 के किये गए। 02 चालान (धारा 185 MV Act) 02 वाहन सीज किये गए, 04 चालान (दोषपूर्ण नंबर प्लेट, MV Act) में किये गए।