नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिग लड़की को बहका फुसला कर अपने साथ लेकर फरार होने और बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालिका की बरामदगी भी सकुशल कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक 23-08-25 को पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर आकर सूचना दी कि मेरी नाबालिग पुत्री 22-08-25 से घर से कही बिना बताये चली गयी, हमें शक हैं कि हमारी लड़की को हमारे पड़ोस में रहने वाला कन्हैया पुत्र बबलू ले गया है। तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 572 /25 अभियोग पंजीकृत किया गया।
गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अपहर्ता को थाना क्षेत्र से ही सकुशल बरामद किया गया। पीडिता के बयान व मेडिकल परीक्षण के आधार पर धारा-64(2)(ड) बी.एन.एस व धारा 5(ठ)(6) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की बढोत्तरी की गयी। आरोपी कन्हैया फरार चल रहा था जिसे गठित टीम द्वारा 24-08-25 को बन्धा रोड़ पर स्थित परमार्थ घाट से पकडा गया।