कोतवाली गंगनहर पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर, अवैध स्मैक बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों के बाद नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी बाजार में लाखों रुपये कीमत है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग नशा तस्कर साहिब उर्फ साकिब पुत्र अली शेर को 105.74 ग्राम स्मैक के साथ भगवानपुर मंगलौर हाईवे से शाहपुर जाने वाले चक रोड चौराहे के पास से दबोचा गया। आरोपी सहारनपुर निवासी अपने मामा के लड़कों परवेज़ व सावेज के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था। परवेज़ व सावेज सहारनपुर से NDPS मामले में वांछित चल रहे हैं जो गिरफ्तारी से बचने के लिए रसूलपुर में रह रहे थे। जिनकी तलाश जारी है।