न्यूज 127.
अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किराये के मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के अवैध धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से मकान के केयरटेकर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इस धंधे का सरगना राजकुमार अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिशें जारी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर के सोनिया बस्ती क्षेत्र में किराये के मकान से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात छापा मारा। पुलिस को मकान के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। तलाशी के दौरान वहां से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद हुई।
पुलिस ने सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली विकासनगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जय नारायण शर्मा (मकान का केयरटेकर), निवासी उत्तरकाशी, हरि किशोर, निवासी विकासनगर और विक्की, निवासी हरबर्टपुर है। गिरफ्तार महिला गाजियाबाद और यमुनानगर हरियाणा की रहने वाली हैं।
फरार आरोपी राजकुमार, निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मकान को राजकुमार ने किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा शुरू किया था। वह बाहर राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें कमरे तक पहुंचाया जाता और पैसों की लेन-देन की जिम्मेदारी केयरटेकर जय नारायण के पास थी।





