न्यूज127, मसूरी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी पर मसूरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने बेहतर भविष्य के लिए अपना वर्तमान दांव पर लगाकर उत्तराखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर 1994 का दिन राज्य के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है, जब मसूरी की वीरभूमि पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चला दी थीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है। शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को मासिक पेंशन 3000 रुपये, घायल और जेल गए आंदोलनकारियों को 6000 रुपये, तथा सक्रिय आंदोलनकारियों को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है। साथ ही, चिन्हित आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं और 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में सेवायोजित किया गया है। उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और आंदोलनकारियों को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की है और युवाओं के लिए नकल विरोधी कानून लागू कर 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सफलता दिलाई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून, अतिक्रमण मुक्त भूमि, दंगारोधी कानून और मदरसा बोर्ड सुधार के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, कानून और व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत सनातन संस्कृति को बदनाम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गढ़वाल सभा भवन निर्माण, सिफन कोर्ट मामला समाधान, मसूरी में वेंडर जोन स्थापना और अन्य मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरा स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जन्मशताब्दी समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, दर्जाधारी सुभाष बड़थ्वाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन मल्ल सहित राज्य आंदोलनकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।





