न्यूज 127.
एसएसपी द्वारा शिकायत के आधार पर करायी गई गोपनीय जांच में कोतवाल समेत 10 पुलिस कर्मी दोषी पाए जाने पर उन्हें एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा के कोतवाल सहित 10 पुलिसकर्मियों को एसएसपी सतपाल अंतिल ने निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि गोपनीय जांच में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अकर्मण्यता पाए जाने पर सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
इसलिए हुई कार्रवाई:
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोपरि है। यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को हर समय सतर्क और अनुशासित रहना होगा।
निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची:
निलंबन की कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर), उप निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक तस्लीम (यूपी-112), मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल (यूपी-112) और आरक्षी चालक सोनू सैनी (यूपी-112) शामिल हैं। इन सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप हैं।