न्यूज 127.
स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) में गुरुवार को एक दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या राजपूत ने किया।
इस अवसर पर डेमिगोड एग्रो फूड प्रा.लि. की मार्केटिंग एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड साक्षी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को एंटरप्रेन्योरशिप और उसकी महत्वता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नए बिजनेस आइडियाज, इनोवेशन और स्टार्टअप्स से जुड़ी संभावनाओं पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने कहा कि आज के दौर में स्किल डेवलपमेंट सफलता की कुंजी है। उन्होंने यह भी बताया कि साक्षी गुप्ता एसडीआईएमटी की पूर्व एमबीए छात्रा हैं और उनका सफर मौजूदा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यशाला में डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दीकी, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता सहित पंकज चौधरी, दिव्या राजपूत, विकास अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार, उमेश, आशीष, देवेंद्र रावत, दिलखुश, वैशाली चौहान समेत संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
SDIMT में संपन्न हुई एक दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट कार्यशाला











