न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने एक युवक के सिर से बदमाशी का भूत उताकर उसे हवालात की सैर करायी। आरोपी युवक हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा था। उसने सोशल मीडिया पर अपनी बदमाशी का वीडियो डालकर रुतबा दिखाने का भी प्रयास किया था। आरोपी की कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देने की वीडियो हुई वायरल हुई थी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलौर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कोतवाली मंगलौर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 549/25 धारा 109(2) BNS में वांछित बदमाश को तमंचा के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्रकरण में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी द्वारा अपना रुतबा दिखाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मारपीट, कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देने जैसे कई बदमाशी की वीडियो डाली गई है। जिनको वायरल कर आरोपी लोगों में भय पैदा कर रहा था। आरोपी का नाम कार्तिक पुत्र संजय निवासी कैल्लनपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है।
पुलिस ने उतारा बदमाशी का भूत, पहुंचाया हवालात




