दीपक चौहान, न्यूज 127.
हरिद्वार। नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चला रही है।
इसी क्रम में सोमवार शाम भी सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सड़कों पर अपनी टीम के साथ चेकिंग में उतर गए। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों की खासतौर पर चेकिंग की गई। बिना हेलमेट पहने और ट्रिपलिंग सवारी वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। शहर में सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी भी अपनी टीम के साथ चेकिंग करने मैदान में उतरे। हाइवे पर भी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। एसएसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एआरटीओ को निर्देश दिये हैं कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि दुपहिया वाहन चालक शत प्रतिशत हेलमेट पहने इस पर जरूर फोकस किया जाए।
शहर से देहात तक हरिद्वार पुलिस का सघन चेकिंग अभियान




