भर्ती परीक्षा पर्चा लीक प्रकरण में खालिद की तलाश में पुलिस की दबिश




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र बाहर आने के मामले की जांच तेज हो गई है। पुलिस आरोपी खालिद की तलाश में जुटी है। उससे पूछताछ के बाद ही पर्चा लीक का सच सामने आएगा। इस मामले में पुलिस ने खालिद के घर पर भी दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। पुलिस ने उसकी बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है ​कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र खालिद मलिक के मोबाइल नंबर पर भेजा गया था। खालिद का मोबाइल घर पर उसकी बहन के पास था और खालिद की बहन ने यह प्रश्न पत्र टिहरी की प्रोफेसर सुमन को भेजा। जिन्होंने इसे हल करने के बाद बॉबी पंवार को दिया। सबसे बड़ा रहस्य यह है कि जब खालिद परीक्षा केंद्र में था और उसका फोन उसकी बहन के पास तो सवाल उठता है कि प्रश्न पत्र किस नंबर से उसकी बहन के पास खालिद के नंबर पर भेजा गया। पुलिस के लिए उस मोबाइल नंबर की जानकारी निकालना मुश्किल हो गया है। आयोग के दावों के बावजूद कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे और मोबाइल बाहर रखवाए गए थे प्रश्न पत्र बाहर कैसे निकला यह अब भी गुत्थी बना हुआ है। देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस खालिद की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। खालिद जो लक्सर का निवासी है उसका मोबाइल रविवार शाम से बंद है और उसकी आखिरी लोकेशन रुड़की में मिली है। खालिद पकड़ में आएगा तो इस प्रकरण से पर्दा उठ पाएगा वहीं हरिद्वार के बहादुरपुर जट्ट के आर्य इंटर कॉलेज परीक्षा सेंटर के कर्मियों से पूछताछ कि गई है इस बीच, पुलिस द्वारा खालिद की बहन को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आयी है। खालिद की बहन से पूछताछ के बाद कुछ और अहम जानकारी सामने आयी है। सूत्रों की मानें तो परीक्षा केंद्र पर तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई है। पुलिस खालिद की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ताकि इस पेपर लीक प्रकरण का पूरा सच सामने आ सके।