न्यूज 127.
UKSSSC परीक्षा घोटाले में प्रकाश में आए मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम भी जांच पड़ताल कर रही है। पर्चा लीक प्रकरण में आरोपी खालिद के खिलाफ कोतवाली रायपुर देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी व उसके परिजनों के संबंध में भी जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक उत्तराखण्ड में आयोजित UKSSSC की परीक्षा से सम्बन्धित पेपर लीक प्रकरण में जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र ग्राम बहादरपुर जट आदर्श बाल सदन हरिद्वार से प्रकाश में आये मुख्य आरोपी खालिद निवासी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।अन्य विभागों द्वारा अभियुक्त व उसके परिजनों के सम्बन्ध में अभिलेखीय जांच की जा रही है जिसमें आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति पाए जाने पर आरोपी के पिता के विरुद्ध धारा 135 विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस संबंध में पुलिस आरोपी खालिद के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार खालिद के कुछ परिजन पुलिस हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही खालिद को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
पर्चा लीक प्रकरण: खालिद के घर पर मिली बिजली चोरी, पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज



