डीएम ने खंगाली हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने नगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध रजिस्ट्रर, मालखाना और असहलों के साथ हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली को खंगाला। इसके अलावा डीएम ने कोतवाली में किस सामान की आवश्यकता है उसकी जानकारी ली। एसपी सिटी ममता वोहरा ने नगर कोतवाली की मरम्मत के लिये बजट देने की मांग की। जिलाधिकारी ने फंड रिलीज करने पर सहमति दी है। उन्होंने क्षेत्र का पूरा ब्यौरा रखने के निर्देश भी दिये है।
जिलाधिकारी दीपक रावत शनिवार को नगर कोतवाली का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। डीएम के निरीक्षण से पूर्व ही नगर कोतवाली की विशेष तौर पर साफ सफाई की गई थी। करीब 12 बजे डीएम दीपक रावत ने नगर कोतवाली में प्रवेश किया। करीब एक घंटे तक उन्होंने कोतवाली भवन से लेकर छत पर जाकर निरीक्षण किया। कोतवाली के जमीन संबंधी दस्तावेजो की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अपराध संबंधी रजिस्ट्ररों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुये डीएम दीपक रावत ने बताया कि पीड़ितों की शिकायतों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। क्षेत्र में जो अपराध घटित होते है तो पुलिस शीघ्र की अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाये, जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ व्याप्त हो। उन्होंने पुलिस को क्षेत्र का ब्यौरा रखने के निर्देश दिये है। डीएम ने हरिद्वार पुलिस के कार्यो पर संतुष्टि जाहिर की है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी प्रकाश देवली, नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी डीएस रावत, रोडीबेलवाला प्रभारी कुलेंद्र रावत, मायापुर चौकी प्रभारी सैनी सहित सप्त़ऋषि चौकी प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा।