जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कोटद्वार के सपूत सूरज सिंह नेगी शहीद




Listen to this article

न्यूज127, कोटद्वार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक हृदयविदारक समाचार सामने आया है। पौड़ी जनपद के कोटद्वार निवासी भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में सेवारत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष) आतंकियों के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में वीरगति को प्राप्त हो गए। अपने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए उन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।

सूत्रों के अनुसार, बारामूला सेक्टर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया। इसी दौरान कोटद्वार के लालपुर गांव निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

शहीद सूरज सिंह वर्ष 2021 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और गोरखा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। कुछ सप्ताह पूर्व ही वे छुट्टी बिताकर अपने परिवार से मिलकर ड्यूटी पर लौटे थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही कोटद्वार क्षेत्र के लालपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हैं।

परिजनों के अनुसार, शहीद के पिता प्रेम सिंह नेगी, माता और बड़े भाई पंकज नेगी इस दुःखद समाचार से गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज सिंह बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना उनका सपना था।

सेना अधिकारियों के मुताबिक, शहीद का पार्थिव शरीर आज रविवार को सेना के वाहन द्वारा कोटद्वार के कौड़िया कैंप पहुंचेगा। इसके पश्चात अंतिम दर्शन हेतु पार्थिव शरीर को उनके लालपुर स्थित पैतृक आवास ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रदेशभर में वीर सपूत के बलिदान पर शोक की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने शहीद को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।