नवीन चौहान
हरिद्वार। स्पर्श गंगा की टीम के सदस्यों ने ज्वालापुर पुलिस की मदद से एक महिला का शव गंगनहर से बाहर निकाला है। शव की शिनाख्त कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। इसी के साथ एक अन्य शव गंगनहर में उतरता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पुलिस का प्रयास जारी है। घटना ज्वालापुर की है।
स्पर्श गंगा टीम के हरिद्वार प्रमुख शिखर पालीवाल को जटवाडा पुल के पास गंगनहर में एक महिला के शव होने की सूचना मिली। स्पर्श गंगा से शिखर पालीवाल, अनिकेत, कुलदीप, कपिल शर्मा, तन्मय शर्मा ने पुलिस को सूचना दी तथा शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद स्पर्श गंगा की टीम शव को निकालने के लिये मशक्कत करती रही। इसी दौरान ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ गंगनहर पर पहुंच गये। पुलिस और स्पर्श गंगा के सदस्यों ने शव को बाहर निकाल लिया है। जबकि दूसरे शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।