न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में जोन-3 द डीपीएस बास्केटबॉल ब्याज ओपन टूर्नामेंट 2025 के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का जज्बा और जोश देखने लायक रहा। मैदान पर सभी टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए अपना शानदार प्रदर्शन करते दिखे। दर्शकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मैचों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि “खेल भावना और टीम स्पिरिट के साथ खेलना ही सच्ची जीत का प्रतीक है।”
टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों का शानदार संगम देखने को मिला। पहले राउंड के रोमांचक मुकाबले में डीपीएस रानीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीपीएस झांसी को 45-10 के बड़े अंतर से पराजित किया। इसी क्रम में डीपीएस हल्दवानी ने सधे हुए खेल के दम पर डीपीएस बिजनौर को 30-7 से मात देकर अगले दौर में स्थान सुनिश्चित किया।
तीसरे मैच में डीपीएस वाराणसी और डीपीएस मेरठ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें वाराणसी की टीम ने 30-26 के स्कोर से जीत दर्ज की। वहीं डीपीएस प्रयागराज और डीपीएस देहरादून के बीच खेले गए मैच में देहरादून की टीम ने 27-12 से आसानी से विजय प्राप्त की।
दिन के अंतिम मैच में डीपीएस आगरा और डीपीएस बरेली की टीमें आमने-सामने रहीं। दर्शकों की सांसें थमाने वाले इस मुकाबले में बरेली ने 36-34 के बेहद करीबी अंतर से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। खबर लिखे जाने तक क्वार्टर फाइनल के मुकाबले जारी थे। कल टूर्नामेंट के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका दर्शकों और खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है।
कल टूर्नामेंट के समापन दिवस पर सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमें आमने-सामने होंगी। विजेता टीम को न केवल “चैंपियन ट्रॉफी” से सम्मानित किया जाएगा, बल्कि खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस भी प्रदान किए जाएंगे।
समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण, अभिभावकगण एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट के इस गौरवशाली समापन के साथ डीपीएस रानीपुर खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम करेगा।