त्योहारों पर जनता की सुरक्षा के लिए कप्तान ने सड़कों पर उतारा फोर्स




Listen to this article

न्यूज 127.
त्योहारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए एसएसपी हरिद्वार ने देहात और सिटी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिया है। त्योहारी सीजन में पुलिस का फोकस आपसी सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाने पर है। एससपी ने 173 प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षी, 2 कंपनी, 2 प्लाटून, डेढ़ सैक्शन पीएसी सुरक्षा में अतिरिक्त तैनात ​की है।
आगामी त्योहार धनतेरस/ दीपावली/ गोवर्धन पूजा/ भैया दूज के अवसर पर सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु थाना प्रभारियों द्वारा की गई मांग व एटीसी हरिद्वार से प्राप्त प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षियों की संख्या के सापेक्ष एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी ट्रैफिक/ सिटी/ देहात के लिए अतिरिक्त फोर्स आवंटित कर संबंधित अधिकारियों को प्वाइंटवार ड्यूटी लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश में पुलिस कप्तान द्वारा शेष पुलिस बल एवं मदों में नियुक्त पुलिस बल को कमरबंदी की दशा में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में मौजूद रहने व पुलिस कार्यालय/ अभियोजन कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल (मिनिस्ट्रियल स्टॉफ सहित) को तैयारी दशा में रहने के निर्देश जारी किए गए। पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय को 75 प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षी, 03 फायर टेंकर व 01 कंपनी, 01 प्लाटून, डेढ़ सेक्शन पीएसी, जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय को 77 प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षी, 04 फायर टेंकर, 01 टियर व 01 कंपनी, 01 प्लाटून पीएसी तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय को 21 प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षी आवंटित किये गए हैं।