क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल: विधायक आदेश चौहान




Listen to this article
  • रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नगरपालिका क्षेत्र के वार्डो में शुरू कराया निर्माण कार्य

न्यूज 127.
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की सड़कों एवं नालियों के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक आदेश चौहान का मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और शुरू कराए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा शासनकाल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता ना किया जाये। सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का और भी बेहतर लाभ दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार धरातल पर नजर आ रहा है।

विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद करते हुए स्थानीय सभासदगणों ने कहा कि रानीपुर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों में एक नया कीर्तिमान बनाया है। विकास कार्यो के दृष्टिकोण से नई बसी कॉलोनियों में ही कई करोड़ रुपए की लागत से पिछले कुछ समय में ही विभिन्न विकास कार्य हुए है। उनकी कार्यप्रणाली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा है। इसी के साथ रानीपुर विधायक ने क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं नगरपालिका शिवालिकनगर सभासद शीतल पुंडीर, विरेंद्र अवस्थी, पंकज चौहान, बृजलेश देवी, अमरदीप सिंह रोबिन, डॉक्टर राजकुमार यादव, राधेश्याम कुशवाहा, रमेश पाठक, सभासद प्रतिनिधि गौरव पुंडीर, चन्द्रभान सिंह, अनिल राणा, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष संदीप राठी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, चमन चौहान, अनुज शर्मा, तारा नेगी, पवनदीप, दीपक नेगी कुलवंत चड्ढा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।