पथ प्रवाह हरिद्वार।
राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु के पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के दिन सुबह 6 बजे से हाइवे पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्त होने तक पूरी तरह बंद रहेगा।
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक 2 नवंबर को सुबह 6 बजे से हाईवे पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। पतंजलि विश्वविद्यालय के मेन गेट से अन्दर परिसर तक समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। ब्वाईज मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल की ओर समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। कार्यक्रम में आये समस्त वीआईपी, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में रहेगी। सामान्य पार्किंग व्यवस्था फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान फेज-1 पर रहेगी। वीवीआईपी कार्यक्रम प्रारम्भ होने से 1 घंटे पूर्व दिल्ली से आने वाले समस्त वाहनों को नंगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर से कनखल से हरिद्वार भेजा जाएगा। रुड़की से आने वाले समस्त वाहन पिरान कलियर से धनौरी होते हुए हरिद्वार आएंगे। हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहन पतंजलि फ्लाईओवर की सर्विस लेन से होते हुए जाएंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर पर बैरियर लगाकर समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जाएगा। पतंजलि विश्व विद्यालय सर्विस लेन पर भी समस्त प्रकार का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। सल्फर मोड़ बहादराबाद से यदि कोई यातायात पतंजलि की ओर आता है तो उसे शान्तरशाह चौकी से शान्तरशाह अन्दर सड़क मार्ग से पथरी रो-पुल से हरिद्वार भेजा जाएगा। रायवाला से हरिद्वार की ओर आने वाले यातायात को सप्तऋषि से भारतमाता मंदिर से होते हुए पुराना एआरटीओ चौक पर रोका जाएगा। नजीबाबाद की ओर चण्डीचौक से ऋषिकेश की ओर जाने वाले यातायात को आनन्दवन समाधि सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जाएगा। चण्डी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को अलकनन्दा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जाएगा। शंकराचार्य चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को गायत्रीलोक सर्विस लेन कट से डायवर्ट कर गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जाएगा। गुरुकुल कांगड़ी से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को राईसमिल तिराहा सर्विस लेन कट से डायवर्ट कर हरिलोक तिराहा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जाएगा। भगवानपुर से हरिद्वार/सिडकुल की ओर आने वाले यातायात को धनौरी से सुमननगर से होते हुए सिडकुल हरिद्वार भेजा जाएगा।
सुबह 6 बजे हाइवे पर बंद हो जाएगा भारी वाहनों का आवागमन





